- हम जानते है की विशिष्ट बालक वे है जिनमे समूह प्रतिमानों की अपेक्षा अधिक या कम मात्र में गुण पाए जाते है . ये गुण उनकी बुद्धि, शरीर, सामाजिक व्यवहार , समायोजन , संवेग , भाषा आदि किसी भी या अधिक क्षेत्रों से सम्बंधित हो सकते है .
- हमें यह भी जानना चाहिए की विशिष्ट बालक निम्नलिखित प्रकार के होते है -
- शारीरिक अक्षमता Physically Handicapped
- पिछडे बालक Backward children
- मंदबुद्धि बालक Mentally Retarded
- प्रतिभाशाली बालक Gifted
- समस्यात्मक बालक problematic children
- संवेगात्मक कुसमयोजित बालक Emotionally Maladjusted
- भाषा दोष वाले बालक Speech Defected
- अपराधी बालक Children with Juvenile
क्षति आदि से ग्रस्त बालकों का अध्ययन
- क्रो एवं क्रो के अनुसार -" वह बालक जिनके शारीरिक दोष उन्हें साधारण क्रियाओ में भाग लेने से रोकते या सिमित रखते है "
- कमजोर नज़र वाले /अंधे बालक : जीवन में समायोजन के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता , सगीत व हस्तकला में निपुणता अधिक आती है . लुई ब्रेल पद्धति से पढाया जाता है . नजर कमजोर बाले बालको को कक्षा में प्रयाप्त प्रकाश श्यामपट का उचित स्थान ,बड़े अक्षरों की पुस्तक , सहानुभूति आदि का प्रयोग करें , इस प्रकार के बालको के लिए हिन् भावना से निकालना ,अभिव्रतियों का विकास सामाजिक स्वीकृति आदि उपाय है .
- कम सुनने वाले बालक :-वंशानुगत , वातावरण, दुर्घटना,बीमारी का परिणाम हो सकता है . इन बालको को कक्षा में उचित स्थान पर बिठाये. इनके लिए उचित शिक्षण विधिय -भाषा-चिन्ह विधि , श्रव्य-द्रश्य विधि ,चार्ट और नक्शों का अधिकाधिक प्रयोग आदि .
- अपंग बालक :- अपाहिज, लूले-लंगड़े अथवा मांसपेशियों व हड्डिया दोषपूर्ण होती है . कारण-वंशानुक्रम ,दुर्घटना , रिकेट्स जेसी रोग. इनके लिए उपाय -हीनता से निकालना , समर्थ बताना , सहानुभूति आदि .
- नाज़ुक बालक :- दुबला , कमजोर ह्रदय वाला , रक्त की कमी होती है . बालको के बिच हंसी का पात्र बनने से हिन् भावना , पढाई के बोझ समझने लगते है . उपाय-पोषक आहार , डॉक्टरी परामर्श और उचित विश्राम आदि का ध्यान रखना जरुरी है .
- अन्य प्रकार - टेढ़े-मेढ़े दन्त,अंगुलिय आदि व अन्य दोष
- दोषपूर्ण अंगो वाले बालको में हीनभावना ,चिंता मनोरोग ,सामाजिक स्वीकृति के प्रति अविश्वास,दोष-चिंतन , कौशल विकास का अभाव ,कक्षा में पिछड़ने का भय आदि पाया जाता है . सामाजिक अलगाव इनमे बड़ा प्रबल हो जाता है .
1 comment:
Golden Nugget Casino, Las Vegas - MapyRO
Golden Nugget Casino, Las Vegas, NV, 89109 - Use this 광주 출장샵 simple 양주 출장샵 form to find hotels, motels, 전라북도 출장마사지 and other lodging near the Golden Nugget 군산 출장마사지 Casino, Las 구미 출장샵 Vegas.
Post a Comment